Fact Check: Smart Watch से Fastag का पैसा चुराने का सचI Toll Plaza I Viral Video| Reality Check

2022-06-26 2

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कार का शीशा कपड़े से साफ करते हुए एक बच्चा फास्टैग के स्कैन कोड को स्मार्ट वॉच से स्कैन करता है। इसके बाद वह बच्चा वहां से फरार हो जाता है। वीडियो के आखिर में कार चालक बताता है कि उस बच्चे ने कार साफ करने के बहाने स्कैम किया। उसने फास्टैग में जमा पैसे अपनी स्मार्ट वॉच से स्कैन कर निकाल लिए।

#FactCheck #FasTag #SmartWatch #TollPlaza #Toll #ViralVideo RealityCheck #PayTM #SocialMedia #HWNews #NETC